जमशेदपुर, दिसम्बर 3 -- जमशेदपुर। आर्टिस्ट्स ऑफ़ जमशेदपुर की ओर से आयोजित कला कार्निवल 2.0 शीतोत्सव 26, 27 और 28 दिसंबर को गोलमुरी फूड प्लाज़ा मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह तीन दिवसीय महोत्सव शहर के कलाकारों, बच्चों, युवाओं और परिवारों के लिए रचनात्मकता, मनोरंजन और संस्कृति का अनोखा संगम पेश करेगा। तीन दिनों में 15 से अधिक प्रमुख कार्यक्रम और 30 से ज्यादा स्टॉल रहेंगे। कार्यक्रम में नृत्य, गायन, मॉडलिंग, चित्रकला, फैशन शो, प्रतिभा खोज, पाक कला, खेल क्षेत्र, कला एवं हस्तशिल्प स्टॉल तथा खानपान स्टॉल जैसी अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। आयोजकों के अनुसार, यहां 2000 से अधिक प्रतिभागी और 5000 से ज्यादा दर्शक शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...