जमशेदपुर, जुलाई 5 -- जमशेदपुर।गोलमुरी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो देशी कट्टे, दो जिंदा कारतूस, एक धारदार हथियार और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी) कुमार शिवाशिष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वीर सिंह और राजा यादव अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर किसी गंभीर आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।टीम ने तत्परता दिखाते हुए राजा यादव के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की। इस कार्रवाई में वीर सिंह, राजा यादव, रवि कुमार राव और विक्की सिंह को मौके से पकड़ा गया। पूछताछ में इन सभी ने अपराध की योजना बनाने की बात कबूल की है।पुल...