जमशेदपुर, जुलाई 6 -- गोलमुरी नामदा बस्ती में गुरुवार रात हुई फायरिंग में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक धारदार चापड़ और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बदले की भावना से वारदात की साजिश की सूचना के बाद गिरफ्तारी की गई। यह जानकारी सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी। साथ ही मीडिया के सामने आरोपियों को पेश किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि नामदा बस्ती के सी ब्लॉक, लाइन नंबर 4 में रहने वाले राजा यादव के घर पर कुछ युवक हथियार के साथ एकत्रित होकर पूर्व घटना के वादी और उनके परिजनों को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहे हैं। इस जानकारी को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर गोलमुरी थाना प्रभारी रा...