जमशेदपुर, जून 21 -- गोलमुरी थाना क्षेत्र में अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता जितेन्द्र मिश्रा ने राकेश कुमार को आरोपी बनाया है। दोनों के बीच लंबे समय से पैसों को लेकर विवाद चल रहा है। जितेन्द्र नामदा बस्ती के रहने वाले हैं, जबकि राकेश मानगो गौड़बस्ती के निवासी हैं। प्राथमिकी के अनुसार, राकेश को एक निश्चित राशि अमानत के तौर पर सौंपी गई थी, जिसे लौटाने से वह इनकार करते रहे। मामला 19 अक्तूबर 2020 से लेकर 22 मई 2022 के बीच का है। पुलिस ने बताया कि अमानत में खयानत से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...