सहरसा, सितम्बर 3 -- पतरघट, एक संवाददाता। गोलमा पश्चिमी पंचायत के गोविन्द मध्य विद्यालय के पास कबाड़ी कारोबारी गोपाल स्वर्णकार (40) का सोमवार रात फांसी के फंदे से शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी है। पतरघट थानाध्यक्ष शशि कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पत्नी सुशीला देवी और अंकित पासवान से पूछताछ की जा रही है। एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। परंतु परिवार और पड़ोसियों के बयान के आधार पर हत्या की संभावना भी खारिज नहीं की जा सकती। स्थानीय लोगों और परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक की फुआ ने कहा कि गोपाल की पत्नी का अंकित पासवान से प्रेम संबंध था, जिससे विवाद होते रहता था। गोपाल पांच वर्षों से गोलमा में कब...