सहरसा, सितम्बर 29 -- पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के गोलमा मां दुर्गा मंदिर इस क्षेत्र के लोगों का आस्था एवं विश्वास से जुड़ा है। लोगों की मान्यता है कि यहां मन्नतें मांगने वालों की मनोकामना पूर्ण अवश्य होती है। लोगों की मुराद पूरी होने से गोलमा दुर्गा मंदिर मनोकामना मंदिर के नाम से भी प्रचलित है। दुर्गा पूजा के समय माता के दरबार में पूजा अर्चना के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचते रहता हैं। ग्रामीणों के सहयोग से बनी 111 फीट ऊंची मंदिर की भव्यता देखने लायक है। इस मंदिर की खासियत यह है की मंदिर के अंदर कलाकार जिस हिसाब से माता की प्रतिमा बनाते हैं माता की भव्यता अपने आप हो जाती है। यहां नवमी के दिन सैकड़ों छाग की बलि प्रदान दी जाती है। बुजुर्गो का कहना है : गोलमा में सैकड़ों वर्ष पूर्व यह दुर्गा स्थान पुरानी गढ़ी पर अवस्थित था। जहां...