गोरखपुर, अगस्त 26 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता जल निकासी को लेकर नगर निगम द्वारा नाला निर्माण में करोड़ों रुपये की बर्बादी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के निवर्तमान उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है। कांग्रेस नेता ने कहा कि करोड़ों की लागत से नालों के निर्माण के बाद भी शहर जलजमाव मुक्त नहीं हो सका है। अब पुनः नए सिरे से सर्वेक्षण के लिए ई-टेंडरिंग के माध्यम से कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। इसमे भी लगभग 10 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। कांग्रेस नेता ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...