गोरखपुर, नवम्बर 16 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सरदार नगर में सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक की शाखा में लाखों के गोलमाल का मामला प्रकाश में आया है। शाखा के कैशियर को मुख्यालय से संबद्ध कर मामले में उच्चस्तरीय जांच की जा रही है। हालांकि पूरे प्रकरण में बैंक का कोई अधिकारी बोलने से बच रहा है। बैंक की शाखा में पिछले तीन-चार सालों से हो रहे गोलमाल का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें मृत लोगों के खाते से स्टॉफ द्वारा पैसा निकाला जा रहा था। बहुत से मरे हुए लोगों के खातों पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का बीमा किया गया और फिर मृत्यु दिखाकर उनका क्लेम लिया गया। जानकार 50 लाख से एक करोड़ रुपये के गोलमाल की बात कर रहे हैं। गोलमाल में सीएसपी की मिलीभगत की भी बात की जा रही है। बैंक के सूत्र बता रहे हैं कि कैशियर को मुख्यालय से करीब एक महीने पह...