बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- गोलमाल : कार बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय परिसर में रही खड़ी और फतुहा से कट गया चलान ओवर स्पीड के नाम पर वाहन मालिक को भेजा गया नोटिस फोटो : गोलमाल नोटिस : फतुहा फोरलेन से गुजरता लाल रंग का वाहन, जिसके लिए वाहन मालिक को भेजा गया चलान। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण अक्सर वाहन मालिकों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इस बार तो हद हो गयी। कार हरनौत से बिहारशरीफ आयी। सुबह सवा 10 बजे पैठना टॉल प्लाजा से कार बिहारशरीफ के लिए आयी। दिनभर बिहारशरीफ प्रखंड परिसर के महिला एवं बाल विकास निगम कार्यालय के पास लगी रही। इसी दौरान दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर वाहन मालिक के मोबाइल पर एक मैसेज आया। साथ ही, लिंक भेजा गया। इसमें फतुहा एनएच 30 पर ओवरस्पीड (तय गति सीमा से अधिक तेज चलाने) के कारण दो हजार रुपए का चलान (ज...