दुमका, सितम्बर 13 -- दलाही। विभागीय निर्देशानुसार गोलबंधा स्थित राज्य कृत माध्यमिक विद्यालय गोलबंधा में शुक्रवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना, प्रोजेक्ट रेल, परीक्षा व्यवस्था, व्यावसायिक शिक्षा सहित विभिन्न शैक्षणिक मुद्दों पर चर्चा करना था। बैठक के दौरान अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन के प्रस्तावों और योजनाओं पर अपनी सहमति जताते हुए विद्यालय की प्रगति में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट रेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वालों में राजीव कुमार, पंडित सागर दे, आदित्य कुमार सहित अन्य छात्र-छात्राएं शामिल रहे। संगोष्ठी में बड़ी संख्या में अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी देखने को म...