चक्रधरपुर, सितम्बर 3 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। नार्दन फ्रंट रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे से होकर चलने वाली कई ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों में ठहराव देने की घोषणा की है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 15629/15630 तांबराम सिलघाट टाउन तांबराम एक्सप्रेस का ठहराव सिनचोआ और एमोनी स्टेशन में देने का निर्णय लिया गया है। 15629 सिनचोआ में 1 बजे पहुंचेगी और 1.02 बजे खुलेगी इस ट्रेन का एमोनी में 01.38/01.40 पहुंचेगी और खुलेगी। 15630 सिनचोआ में 12.08 बजे पहुंचेगी और 12.10 बजे खुलेगी, यह ट्रेन एमोनी में 11.20/11.22 पहुंचेगी खुलेगी। उसी प्रकार ट्रेन नंबर 15929/15930 ताबंराम न्यु तिनसुकिया ताबंराम एक्सप्रेस सोरभोग स्टेशन में रुकेगी। 15929 सोरभोग में 18.35 पहुंचेगी और 18.37 बजे खुलेगी। 15930 को सोरभोग में 17.24/17.26 पहुंचेगी और खुलेगी और ट्रेन ...