अररिया, जनवरी 9 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 5 स्थित गोलछा गली से एक युवक की बाईक को अज्ञात चोरों ने गुरुवार की सुबह चुरा लिया। इस संबंध में पीड़ित युवक रवि कुमार ने बताया कि वो बजाज शोरूम में कार्य करते है। बुधवार की देर संध्या वे अपनी बजाज पल्सर 125 सीसी जिसका नम्बर बीआर 38/1121 को घर के बाहर खुले स्थान पर लगाकर घर चले गये,सुबह देखने पर बाईक गायब मिली। काफी खोजबीन के बावजूद चोरी हुई बाईक को कोई सुराग नहीं मिल पाया। कहा कि चोरी की वारदात आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। घटना की सूचना फारबिसगंज पुलिस को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...