गोरखपुर, दिसम्बर 17 -- गोरखपुर। गोलघर के जलकल स्थित मल्टी स्टोरी पार्किंग के संचालन के लिए एक बार फिर नगर निगम ने नई फर्म के चयन की प्रक्रिया शुरू की है। शुक्रवार को निगम सदन हाल में बोली लगाई जाएगी। निर्धारित न्यूनतम मूल्य से अधिक बोली लगाने वाली फर्म को पार्किंग के संचालन का अधिकार मिलेगा। अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार ने बताया कि पार्किंग व्यवस्था को सुचारु एवं व्यवस्थित रखने के लिए नियमित निगरानी भी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...