गोरखपुर, अगस्त 4 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोलघर स्थित मल्टीलेबल पार्किंग में वाहन खड़ा करने के लिए अब ज्यादा शुल्क चुकाना पड़ेगा। तय किए गए नए पार्किंग शुल्क न केवल शासन से निर्धारित न्यूनतम पार्किंग शुल्क से अधिक हैं बल्कि पिछले साल की अपेक्षा इसमें काफी बढ़ोत्तरी कर दी गई है। इसी हफ्ते से नई फर्म पार्किंग का संचालन शुरू कर देगी। नगर निगम ने गोलघर की मल्टी लेवल पार्किंग के संचालन के लिए नया ठेका 28 लाख रुपये सालाना की दर पर आर्चित इंटरप्राइजेज को दिया है। पहले यह ठेका 12.50 लाख रुपये में उठाया गया था। यानी इस बार ठेके की राशि में लगभग 124 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। निगम अधिकारियों का कहना है कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा और बेहतर सेवा की उम्मीद में उच्च बोली लगाने वाली कंपनी को ठेका दिया है। स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों ने नगर निगम...