गोरखपुर, अगस्त 10 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोलघर इंदिरा बाल विहार को नया रूप देने की कवायद अब तेज हो गई है। जलनिगम नगरीय की कंस्ट्रक्शन एवं डिजाइन सर्विसेज यूनिट-42 द्वारा विकसित की जा रही गोलघर फूड स्ट्रीट केवल स्वाद का नहीं, बल्कि संस्कृति, कला और तकनीक का भी संगम बनने जा रहा है। इंदिरा गांधी तिराहे से लेकर वीर बहादुर सिंह तिराहे तक का इलाका अब दिन में जितना जीवंत होगा, रात में उतना ही भव्य और आकर्षक दिखेगा। फूड स्ट्रीट में लगाई जा रही अर्नामेंटल और भगवा रंग की फसाड लाइटें आधुनिकता के साथ-साथ पारंपरिक सौंदर्य का एहसास कराएंगी। इन लाइटों के लिए स्ट्रक्चर लगाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। वहीं, कोबल स्टोन से बनी सड़कें पुराने दौर का अहसास कराएंगी। और उनके दोनों लोगों को बैठने के लिए कैनोपी युक्त बेंच लगाई जाएगी। दुकानों की खूबसूरती...