गोरखपुर, अगस्त 23 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोलघर इंदिरा बाल विहार स्थित गोलघर फूड स्ट्रीट पर वाहनों का प्रवेश पूर्णतया 24 घंटे प्रतिबंधित किया जाएगा। ताकि लोग बिना किसी बाधा के फूड कोर्ट का न केवल आनंद उठाएं बल्कि पूरे रूट पर स्वच्छता भी बनी रहे। व्यापारियों की मांग पर नगर निगम जीडीए टॉवर और जलकल की मल्टी स्टोरिंग बिल्डिंग की पार्किंग के साथ पार्किंग के अन्य विकल्प भी जल्द मुहैया कराएगा। यह निर्णय अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर निगम में व्यापारियों से संग हुई बैठक में लिया गया। बैठक में टीआई मनोज कुमार राय, सीएंडडीएस यूनिट 42 के स्थानिक अभियंता केएम सिंह, व्यापारी प्रमोद कुमार सिंह, अजय कुमार दुबे, रोहित कुमार सिंह, एनके सिंह, विनोद यादव, प्रिंस मौर्या, उपेंद्र यादव, अनिल कुमार, राम सिंह यादव, सौरभ चौधरी,...