गोरखपुर, जुलाई 13 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। इंदिरा तिराहा से पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह की प्रतिमा तक विकसित किए जा रहे 'गोलघर फूड स्ट्रीट में नगर निगम की सभी दुकानों पर फसाड वर्क किया जाएगा। इससे फूड कोर्ट की सभी दुकानें एक तरह की दिखाई देंगी। नगर निगम ने फसाड़ वर्क के लिए डिजाइन तैयार कराकर वित्तीय स्वीकृति के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा है। कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एवं डिजाइन सर्विसेज यूनिट-42 एक हफ्ते में गोलघर फूड स्ट्रीट का निर्माण कार्य पूरा कर लेगी। इस बीच नगर निगम की योजना चेतना होटल से पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह की प्रतिमा की ओर निर्मित नगर निगम की सभी दुकानों का मेकओवर करने की है। भूतल और प्रथम तल पर निर्मित तकरीबन 28 दुकानों पर फसाड़ वर्क होगा, ताकि सभी दुकानें एक सरीखी दिखें। उन पर दुकानों के नाम भी एक ही ...