गोरखपुर, मई 16 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य को लेकर भाजपा के साथ व्यापारी संगठनों ने भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली। नगर निगम स्थित रानी लक्ष्मीबाई पार्क से शुरू हुई यात्रा गोलघर से होते हुए काली मंदिर स्थित पटेल चौराहे पर संपन्न हुई। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में निकली यात्रा में लोगों का उत्साह देखते हुए बन रहा है। हाथों में तख्तियां लिए लोग भारत माता की जय और वंदे मातरम का जयघोष कर रहे थे। भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का शुभारंभ जल शक्ति मंत्री एवं गोरखपुर प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के द्वारा तिरंगा लहराकर किया। मंत्री ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में जो तबाही मचाई उसे पूरी दुनिया ने देखा और पूरी दुनिया इस बात को मान रही है कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की स्पष्ट विजय है। भारत के एक ...