गिरडीह, जून 7 -- सरिया, प्रतिनिधि। उत्पाद अधीक्षक गिरिडीह के निर्देश एवं गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार दोपहर सरिया थाना अंतर्गत चिचाकी के गोलगो गांव में चल रही अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उदभेदन उत्पाद अधिकारियों ने किया। औचक छापामारी कर मौके से अवैध विदेशी शराब सहित शराब बनाने का विभिन्न सामान बरामद कर उसे जब्त किया गया। बताया गया कि जब छापामारी की गई तो संचालक घटनास्थल से भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनका नाम सहदेव महतो है। फैक्ट्री स्थल से 500 लीटर रंगीन शराब, अवैध विदेशी शराब 17 लीटर, केरामेल 300 मिलीलीटर व भारी मात्रा में कॉर्क, ढक्कन, स्टिकर्स, खाली बोतलें आदि बरामद की गई। छापामारी दल में अ.नि.उ. महेंद्र देवगम, मनीष कुमार एवं लक्ष्मण महतो, गृह रक्षक बल के रामवचन प्रसाद, सुरेंद्र यादव, अजय सिंह, श्याम ...