पीलीभीत, दिसम्बर 4 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने थाना न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया की 3 दिसंबर को सुबह साढ़े चार बजे उसकी 22 वर्षीय पुत्री अपनी मां से 20 रुपए लेकर गोलगप्पे खाने जाने की बात कहकर निकली थी। काफी देर होने के बाद भी वह वापस नहीं आई तो उसकी तलाश की गई है। उसकी पुत्री का मोबाइल भी लगातार बंद आ रहा है। पुलिस में तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया मुकदमा दर्ज कर युवती की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...