नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- किचन के कुछ टिप्स बड़े काम आते हैं। जैसे कि फ्रीजर में रखे खास तरह के आइस क्यूब्स। जो ना केवल रसोई में कुकिंग को आसान बना देते हैं बल्कि आपके पसंदीदा स्वाद को भी मेंटेन रखते हैं। बार-बार धनिया-पुदीना घर लाकर उसे पीसकर चटनी बनाना झंझट लगता है तो आज नोट कर लें धांसू सी रेसिपी का तरीका। जिसकी मदद से आप जब चाहे हरी चटनी, गोलगप्पा या मजेदार सी लस्सी के अलावा किसी भी खाने के स्वाद को बढा सकता है। तो बस नोट कर लें ये हरे-भरे आइस क्यूब बनाने का तरीका।फ्रीजर में स्टोर करके रख लें ये हरी-भरी आइस क्यूब हरी-भरी आइस क्यूब बनाने के लिए बस इन चीजों की जरूरत होगी। ढेर सारा धनिया करीब एक गड्डी उतनी ही मात्रा में पुदीना हरी मिर्च धनिया और स्वाद के हिसाब से 5-6 भुना जीरा एक चम्मच दो नींबू का रस नमक स्वादानुसार काला नमक आधा चम्मचबना ...