औरैया, नवम्बर 30 -- औरैया। औरैया में रविवार को अजब-गजब घटना हुई। गोलगप्पे खा रही महिला की जान पर बन आई। खाते-खाते उसका जबड़ा उतर आया। एक बार मुंह खुला तो बंद ही नहीं हुआ। देखते ही देखते सांस लेने में दिक्कत होने लगी और उसकी हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि गोलगप्पे खाते समय ज्यादा मुंह खोलने से ऐसा हो सकता है। दिबियापुर के गौरी किशनपुर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह की 42 वर्षीय पत्नी इंकिला देवी किसी काम से औरैया आई थीं। रविवार दोपहर को इंकिला सहेली के साथ इटावा रोड स्थित सरकारी अस्पताल के पास गोलगप्पे खाने पहुंचीं। जैसे ही इंकिला ने गोलगप्पा खाने के लिए मुंह खोला, अचानक उनका जबड़ा उतर गया। वह दर्द से बिलखने लगीं और काफी कोशिश के बाद भी म...