मुजफ्फरपुर, जुलाई 26 -- साहेबगंज। थाना रोड स्थित रामजानकी मठ के समीप शुक्रवार की रात आठ बजे गोलगप्पा खाकर पैसा नहीं देने के विवाद में बीच बचाव करने के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इसमें प्रताप पट्टी निवासी रमण राम, उमेश महतो और राजू महतो जख्मी हो गया। तीनों को सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रमण राम को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...