धनबाद, जून 18 -- अलकडीहा। बस्तकोला क्षेत्र के गोलकडीह डीबी रोड़ स्थित बिलासपुरी धौडा में बुधवार की सुबह दर्जनों घरों में घुटने भर पानी भर गया। पानी भरने से लोगों में खलबली मच गई।लोग घरों से निकल कर आसपास के जोरिया और नाला की सफाई करने लगे। दूसरी तरफ बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। कभी भी घटना घट सकती है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रबंधन से मांग किया है कि बारिश थमते ही जोरिया और नाला की सफाई कराई जाएं। बताते हैं कि गोलकडीह डीबी रोड़ में पचास से साठ आवास है। यहां पर रहने वाले असंगठित मजदूर हरेंद्र निषाद,शंकर बाउरी, रंजीत बाउरी, नरेश निषाद,भुचका चौहान, मुन्ना बाउरी, दुलाल बाउरी आदि ने कहा कि मंगलवार की रात में अचानक घरों में पानी भरना शुरू हो गया।इसको लेकर रात भर परेशान रहे। सुबह होते ही आसपास के नाले और जोरिया की सफाई सभी लोग मिलकर किए। बाव...