बक्सर, अक्टूबर 13 -- हालत गंभीर घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई प्रतापसागर तक ट्रकों की लंबी कतार के कारण जाम लगा हुआ था बक्सर, हमारे संवाददाता। शहर के गोलंबर पर सोमवार की सुबह एक स्कूल वैन अचानक चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई। देखते ही देखते तीन वाहनों में टक्कर मार दी। इस हादसे में सात लोग जख्मी हो गए। जिसमें दो की हालत गंभीर है। सभी घायलों को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोलंबर से लेकर प्रताप सागर तक ट्रकों की लंबी कतार के कारण जाम लगा हुआ था। इसी दौरान एक निजी विद्यालय की वैन जाम में फंसी हुई थी। संयोग यह था कि स्कूल वैन खाली थी। अचानक वैन अनियंत्रित हो गई। जिससे सामने खड़ी कार, ऑटो और बाइक को टक्कर मार दी। टक्...