बक्सर, जुलाई 26 -- राहगीर परेशान वाहनों की आवाजाही से गड्ढों का आकार तेजी से बढ़ रहा है दोपहिया चालकों को गड्ढों की गहराई का अंदाजा नहीं होता है बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एनएच 84 यानी गोलंबर से जासो, नदांव, जगदीशपुर, कुल्हरिया व सरौंधा होते हुए डुमरांव जाने वाली 16 किमी लंबी सड़क अधिकांश जगहों पर जर्जर हो गई है। जगह जगह हो चुके बड़े-बड़े गड्ढे वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। इन दिनों बारिश यह परेशानी और बढ़ा रही है। गड्ढों में भरा पानी और वाहनों की आवाजाही से गड्ढों का आकार तेजी से बढ़ रहा है। इसी के साथ लोगों की परेशानी बढ़ रही है। स्थानीय लोग कई बार सड़क के पेंचवर्क की मांग कर चुके हैं। लेकिन पेंचवर्क नहीं किया जा सका। ऐसे में गड्ढे यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। बता दें कि गोलंबर चौक से जासो के बीच यह सड़क पूरी...