देहरादून, नवम्बर 13 -- गोर्खा मिलिट्री इंटर कालेज के सौ साल पूरे होने पर इस बार खास जश्न होगा। कालेज प्रबंधन समिति के अध्‍यक्ष कर्नल डीबी थापा और प्रिंसिपल दीपाली जुगरान ने गुरुवार को प्रेस क्लब में आयोजित काफ्रेंस में ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कालेज में 15,16 नवम्बर को 100 वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय की स्थापना 1925 में हुई थी। तब से यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। विद्यालय में देश की स्वतंत्रता संग्राम के शहीद मेजर दुर्गामल्ल, महावीर चक्र विजेता शहीद राइफलमैन जसवंत सिंह रावत, एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता अर्जुन अवार्डी पदम बहादुर मल्ल ,अंतर्राष्ट्रीय फुटबालर श्याम थापा सहित तमाम बड़ी हस्तियां पढ़ चुकी हैं। प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के अध्यक्ष ,कर्नल डीबी थापा प...