देहरादून, जून 28 -- गोर्खाली सुधार सभा की कारबारी शाखा का वार्षिक अधिवेशन शनिवार को वाराह भगवान मंदिर परिसर कारबारी में हुआ। आयेाजन में वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवियों, खेल प्रतिभा को सम्मानित किया और मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित की। गोर्खाली सुधार सभा के केन्द्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापा, कारबारी शाखा अध्यक्ष बीएस मल्ल की अध्यक्षता में हुए आयोजन में वरिष्ठ जन सरोज बाला ठाकुर, पुष्पा सेन ठाकुर, समाज सेवी माला गुरुंग, नारायण ठाकुर, खेल प्रतिभा दृष्टि गुरुंग(ताइक्वांडो) को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं में तनिष्क थापा, सानिया थापा, मान्यता थापा, आयुष गुरुंग, प्रज्जवल थापा, क्रश थापा को छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया गया। शकुंतला थापा को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। मौके पर सांस्कृतिक सचिव वाईबी थापा, मीडिया...