देहरादून, जुलाई 10 -- गोर्खाली सुधार सभा की लच्छीवाला शाखा का वार्षिक अधिवेशन शाखा अध्यक्ष प्रदीप क्षेत्री की अध्यक्षता में श्री लच्छेश्वर शिव मंदिर लच्छीवाला में हुआ। जिसमें शाखा की ओर से मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापा, महामंत्री गोपाल क्षेत्री, सांस्कृतिक सचिव कै. वाईबी थापा, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह शाखा के मेघावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति, वीर सैनिक और वीरनारी सम्मान प्रदान किया। मेधावी छात्र निशिता थापा, निखिल थापा, भूमि गुरूंग, देवांश थापा, श्रद्धा गुरूंग को छात्रवृत्ति दी गई। वीर सैनिक सम्मान 1962, 1965 और 1971 के युद्ध में वीरता से लड़ने वाले व छह माह युद्ध बंदी रहने वाले वयोवृद्ध वीर सैनिक राम प्रसाद क्षेत्री, वीर नारी सम्मान मंजू अधिकारी धर्मपत्नी वीर चक्र अलंकृत शहीद गोविंद अधिकारी को प्रदान किया गया। मौके पर मं...