देहरादून, अक्टूबर 11 -- देहरादून। गोर्खाली सुधार सभा व सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से शनिवार को इंद्रानगर गल्जवाड़ी क्षेत्र के आपदा पीड़ितों को राहत सामग्री सहित आर्थिक सहायता प्रदान की गई। विदित है कि देहरादून में अतिवृष्टि से इंद्रानगर गल्जवाड़ी क्षेत्र में आई बाढ़ से कई घरों को भारी क्षति हुई थी। गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा समेत सभा के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...