देहरादून, जून 23 -- गोर्खाली सुधार सभा का वार्षिक अधिवेशन रविवार 20 जुलाई को प्रातः 11 बजे से गढ़ी कैंट स्थित गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशॉ सभागार में सम्पन्न होगा। मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि अधिवेशन केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापा की अध्यक्षता में होगा। सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा वार्षिक अधिवेशन की औपचारिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। वार्षिक अधिवेशन में गोर्खाली सुधार सभा की कार्यकारिणी, समस्त शाखाओं के अध्यक्ष, कार्यकारिणी एवं सभा के सदस्य उपस्थित रहेंगे। वार्षिक अधिवेशन के मुख्य ऐजेंडा बिंदुओं को सभा के सूचना पटक पर शीघ्र ही चस्पा किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...