विकासनगर, अक्टूबर 23 -- त्यूणी समेत पछुवादून के जीवनगढ़, बुलाकीवाला, बरोटीवाला, भोजावाला, तेलपुरा-अटकफार्म, सहसपुर में गोर्खाली समाज ने भैयादूज पर्व पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ मनाया। बहनों ने मां भद्रकाली की पूजा-अर्चना कर भाई का तिलक कर उनकी लंबी उम्र की कामना की। इसके बाद लोगों ने सामूहिक नृत्य कर पर्व की खुशियां मनाई। मान्यता है कि दीपावली के बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भैया दूज का पर्व मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं। गोर्खाली समाज के लाइन जीवनगढ़ निवासी लक्ष्मण मल्ल ने बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान कृष्ण राक्षस नरकासुर को हराने के बाद अपनी बहन सुभद्रा से मिलने गये थे, तभी से इस दिन को भाई दूज के रूप में मनाया जाता है। जौनसार बावर के त्यूणी समेत पछुवादून में गोर्खा...