हाजीपुर, जनवरी 25 -- गोरौल । संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के गोरौल रेलवे स्टेशन से सात लीटर विदेशी शराब के साथ एक बाइक सहित दो धंधेबाजों को पुलिस ने धर दबोचा। इस मामले में बताया गया है कि अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को सूचना मिली कि ट्रेन से शराब लाकर दो व्यक्ति गोरौल रेलवे स्टेशन पर खड़े हैं। सूचना मिलते ही जब पुलिस बल वहां पहुंची तो पुलिस बल को देखते ही दो व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिस बलों ने खदेड़कर दोनों को पकड़ लिया, इसके साथ ही एक बाइक भी जप्त किया गया। पकड़े गए दोनों व्यक्ति की पहचान पूर्वी चम्पारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र निवासी श्याम सुंदर भगत का पुत्र भूषण कुमार एवं महेश भगत का पुत्र संजीत कुमार के रूप में किया गया है। पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली गई तो कम्बल में छिपाकर 6 लीटर विदेशी शराब (केन वियर) बरामद किया गया, वहीं बाइक के ...