मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत किशोरी को पुलिस ने प्रेमी संग लखनऊ से बरामद कर लिया। मामले को लेकर किशोरी के परिजन ने थाना में अपहरण का केस दर्ज कराया था, जिसमें सज्जाद अंसारी समेत पांच को नामजद किया था। अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि किशोरी को आजादनगर लखनऊ से बरामद किया गया है। साथ ही उसके प्रेमी सज्जाद अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि किशोरी को बयान के लिए न्यायालय में पेश किया गया है। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि बीते साल 2023 के दिसंबर में पुत्री शौच के लिए गई थी। उसी दौरान सज्जाद अंसारी बाइक पर जबरन बैठकर कर अपहरण कर लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...