मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गोरौल समेत 15 स्टेशनों पर कमीशन के आधार पर टिकट बुकिंग एजेंट की बहाली होगी। एजेंट के चयन को लेकर सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक (वाणिज्य) ने टेंडर जारी कर दिया है। इसमें परुखाश, देवरिया, लालगंज पकड़ी, बड़ागोपाल, लाखो, विद्यापतिधाम, उजियारपुर, घोसवर, महनार रोड, पसराहा, सेमापुर, लखमीनियां, महेशखूंट और नारायणपुर स्टेशन शामिल हैं। संबंधित स्टेशनों पर एजेंट द्वारा कंप्यूटरीकृत अनारक्षित टिकट प्रणाली के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की बिक्री की जाएगी। इसका कमीशन रेलवे बोर्ड के प्रावधान के अनुसार हाल्ट एजेंट को दिए जाने वाले कमीशन के अनुसार गणना की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...