मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 21 -- गोरौल, हिसं। गोरौल में शनिवार की देर रात पुलिस ने 220 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ बाइक सवार एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं, बाइक चला रहा युवक फरार हो गया। थानेदार ने बताया कि गिरफ्तार युवक धनेगोरौल निवासी रोहित कुमार साहनी (22) है, जबकि फरार युवक उसी गांव का अनुज कुमार है। पकड़ाये युवक की जेब से 220 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। थानेदार ने बताया कि एक बाइक पर सवार दो युवक आ रहे थे। गश्ती दल के वाहन को देखकर बाइक लेकर भागने लगा। पीछा कर पुलिस ने रोहित को पकड़ लिया, जबकि दूसरा युवक भाग गया। धरे गए युवक ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक की तस्करी करता है। थानेदार ने बताया कि फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...