मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के सोंधो डीह गांव के शंकर चौक के निकट मंगलवार को देसी शराब के साथ एक बाइक जब्त की गई। वहीं, धंधेबाज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी नीतीश सिंह मौके से फरार हो गए। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि अवर निरीक्षक रमेश प्रसाद सिंह को गश्ती के दौरान एक बाइक सवार शंकर चौक के पास आते दिखा। बाइक रुकने का इशारा करने पर सवार व्यक्ति उतर कर फरार हो गया। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका। बाइक की तलाशी लेने पर उसपर प्लास्टिक के बोरे में रखी करीब 20 लीटर देसी शराब बरामद हुई। धंधेबाज को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...