मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के सोंधो मुबारकपुर से 12 लीटर विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान स्थानीय दिलीप महतो के रूप में हुई है। गोरौल थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि सोंधो मुबारकपुर में एक व्यक्ति शराब का धंधा कर रहा है। इसके बाद एसआई हरेंद्र दास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। पुलिस को देख धंधेबाज दिलीप भागने लगा। पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके घर में रखी एक पेटी से 12 लीटर शराब बरामद हुई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि एफआईआर दर्ज कर रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...