हाजीपुर, जुलाई 5 -- गोरौल,संवाद सूत्र। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को सशक्त बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण पहल की। इस क्रम में जिला पदाधिकारी बर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने प्रखंड कार्यालय में बने सूचना एवं सहायता डेस्क का फीता काटकर उद्घाटन करते हुये जागरूकता सूचना वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया,जो विभिन्न पंचायतों व गांवों में जाकर लोगों को मतदाता पंजीकरण एवं संशोधन प्रक्रिया के बारे में जागरूक करेगा। वहीं शाम को सोंधो गुलज़ारबाग में एक संध्या चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में मतदान प्रक्रिया एवं उसकी महत्ता पर लोगों को बताया। डीएम, एसपी ने उपस्थिति आम जनता के बीच पौधारोपण कर एक प्रतीकात्मक संदेश दिया कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनभागीदारी एवं पर्यावरण चेतना दोनों आवश्यक है। मौके पर...