मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- गोरौल। नगर पंचायत में मंगलवार 23 सितंबर को भी नया राशन कार्ड बनाने के लिए शिविर नहीं लगा। इससे राशन कार्ड के लिए आवेदन करने आए लोगों को दूसरे दिन भी लौटना पड़ा। बीते दिनों नगर पंचायत में दो दिन 22 और 23 सितंबर को शिविर लगाने को लेकर रोस्टर जारी कर किया गया था। लेकिन, इसका आयोजन नहीं हो सका। ऐसे में उमस भरी गर्मी में आवेदन लेकर पहुंचे दर्जनों महिला, पुरुष एवं बच्चे निराशा होकर वापस होना पड़ा। मामले में नगर पंचायत वार्ड-7 की पार्षद अंजू देवी ने एसडीओ, कार्यपालक पदाधिकारी, बीडीओ एवं आपूर्ति शाखा से लिखित शिकायत की है। वहीं, नगर पंचायत की ईओ अर्चना कुमारी ने बताया कि दो दिन शिविर लगाने का पत्र मिला था। लेकिन, इसमें कर्मी नहीं आए। इस कारण लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...