मुजफ्फरपुर, सितम्बर 30 -- गोरौल। दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मंगलवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इसमें बीडीओ उदय कुमार, सीओ अंशू कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, शिवम कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक उमाकांत सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। सभी ने गोरौल चौक, कर्पूरी चौक, गोरौल बाजार, अंधारी गाछी, हरशेर सहित दर्जनों जगहों पर फ्लॉगमार्च किया। हालांकि हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती है। मेला के दौरान डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंधित है। उपद्रवियों पर नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...