मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक के पास शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने पीएनबी की महिला सीएसपी संचालक से 50 हजार रुपये लूट लिया। मामले को लेकर संचालिका रिंकू पटेल ने थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका भानपुर बरेवा गांव में सीएसपी है। गोरौल स्थित पीएनबी शाखा से 50 हजार की निकासी कर वापस भानपुर बरेवा लौट रही थी। कर्पूरी चौक पर एक दुकान के पास रुकी, तभी पीछे से आए दो बदमाशों ने हमला कर दिया और पैसा लूटकर भाग गए। शोर मचाने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। गश्ती पुलिस भी बदमाशों का पीछा किया। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...