मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला को डायन बताकर उसे निर्वस्त्र कर पीटा गया। महिला पर एक बच्ची पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया गया। यही नहीं, उसे गांव से भाग जाने का फरमान भी सुनाया गया। ऐसा नहीं करने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में पीड़ित ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें 15 लोगों को नामजद किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह खेत में धान की फसल का बंडल बना रही है। तभी गांव के कुछ लोग गाली-गलौज करते हुए आए औश्र उसे खेत से घसिटते हुए गांव के ब्रह्मस्थान के पास ले गए। वहां उसे निर्वस्त्र कर उसकी पिटाई की गई। कहा गया कि तुम डायन हो गांव छोड़ दो, नहीं तो पूरे परिवार को जान से मारकर लाश को गायब कर देंगे। उसने अपने पुत्री, पुत्र व पति के साथ भी अनहोनी की आशंक...