मुजफ्फरपुर, मई 31 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग स्थित हरशेर चौक के पास शनिवार को बेकाबू कार ने बाइक को रौंद दिया। इसमें पटेढ़ी बेलसर थाने के चकगुलामुद्दीन निवासी स्व. जगीरा ठाकुर के पुत्र चंदेश्वर ठाकुर (65) की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कार डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंचे गोरौल पुलिस के अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक महेश सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से चंदेश्वर ठाकुर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि चंदेश्वर ठाकुर घर से हाजीपुर के लिए निकले थे। गोरौल थाने से आगे हरशेर गांव के निकट पीछे से कार ने बाइक को रौंद दिया। चंदेश्वर...