हाजीपुर, नवम्बर 7 -- गोरौल,संवाद सूत्र। मतदान के दौरान उम्र की सीमा भी टूट गयी। बुजुर्ग मतदाता भी नौजवान मतदाता से पीछे नहीं थे। उनका जोश युवा मतदाताओं से कम नहीं थे। हालांकि बुजुर्ग मतदाताओं को उनके परिजन वोट डालने के लिये सहारा देकर बूथों पर लाये थे। आंखों की कम रोशनी और कंपकपाते हाथों से भी ईवीएम के जरिये अपना वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाया। मतदान केंद्र संख्या 268 नरायनपुर बेदौलिया पर 102 वर्षीय बालकेशरी देवी अपने पोता सुबोध कुमार के साथ मतदान करने पहुंची। कटरमाला गांव निवासी 90 वर्षीय राजेन्द्र पांडेय ने बूथ संख्या 325 पर मतदान किया। मतदान केंद्र संख्या 330 पर 90 वर्षीय गिरजा देवी अपने नाती सुनील कुमार के साथ 95 वर्षीय त्रिवेणी मांझी अपने पुत्र गणेश मांझी के साथ, मतदान केंद्र संख्या 258 पर 90 वर्षीय तजवून निशा अपने आवास से निकलकर म...