मुजफ्फरपुर, नवम्बर 3 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर एनएच पर गोरौल थाना के गोढ़ियां सब्जी मंडी के पास सोमवार अहले सुबह सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को बाइक सवार ने ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मरने वाले की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिहमा कल्याण गांव निवासी 61 वर्षीय पुत्र राजकिशोर सिंह रूप में हुई। जख्मी 25 वर्षीय युवक प्रिंस कुमार सराय थाना क्षेत्र के जाहंगीरपुर पटेढ़ा गांव निवासी संजय यादव का पुत्र है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि राजकिशोर सब्जी मंडी से सब्जी बेचकर सड़क पार कर घर लौट रहे थे। इसी बीच हाजीपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हा...