मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- गोरौल, हिसं। बेलसर ओपी क्षेत्र स्थित साइन पेट्रोल पंप पर रविवार को करीब 4 बजे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल भिड़ाकर दो नोजल मैन से करीब 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। भागने के दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने की नीयत से हवाई फायरिंग भी की। बताया जाता है कि बदमाशों ने बाइक में पहले पेट्रोल डलवाया। उसके बाद वारदात को अंजाम दिया है। नोजल मैन विभेश कुमार, पवन कुमार शाही दोनों साइन के निवासी हैं। सूचना पर लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। एसडीपीओ ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। नोजल मैन ने पुलिस को बताया कि पंप पर आने के बाद बदमाशों ने बाइक में पेट्रोल डलवाया, फिर हथियार के बल पर दोनों को कब्जे में ले लिया। बैग छीन लिया, जिसमें करीब 50 हजार रुपये थे। पैसे ल...