मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के एक गांव से फरार प्रेमी और प्रेमिका की हरशेर मजार पर शनिवार को शादी करा दी गई। इससे पहले पुलिस ने शनिवार को युवती का न्यायालय में बयान दर्ज कराकर परिजनों को सौंप दिया। उसके बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से शादी करा दी। दस दिन पहले युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। मामले को लेकर परिजनों ने थाना में केस दर्ज कराया था। इसमें सात लोगों को आरोपित किया था। इसी बीच शुक्रवार को युवती थाने पर पहुंच गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...