मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- गोरौल। गोरौल रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के ठहराव को लेकर दिए गए आवेदन पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रेलमंत्री आश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने रेलमंत्री से गाड़ी संख्या 15549 एवं 15550 जयनगर से पटना आने-जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस औ 11123 एवं 11124 बरौनी से ग्वालियर आने-जाने वाली ट्रेन का ठहराव गोरौल स्टेशन पर कराने की अपील की है। कहा कि यहां इन दोनों ट्रेनों का ठहराव जनहित में जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...