मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। गोरौल में सोमवार को ताजिया का मिलान हुआ। रविवार की रात व्यासचक पोखर के निकट जुलूस के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के कारण लोग ताजिया लेकर लौट गए। डीएम वर्षा सिंह, एसपी ललित मोहन शर्मा की पहल के बाद सोमवार को साढ़े सात बजे ताजिये का पहलाम हुआ। इस मौके पर बीडीओ उदय कुमार, सीओ अंशु कुमार, थानाध्यक्ष रोशन कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, एसआई अभय शंकर सिंह, उमाकांत सिंह, प्रमुख मुन्ना कुमार, मो. इरशाद, डॉ. सत्यनारायण पासवान, सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह, प्रो. कुमारी राजमणि, मो. जमाल, फैज वारसी, मो. आजाद साह, मो. शिराज, रघुनाथ महतो, उमाकांत पांडे, रामनाथ पांडेय, अरविंद कुमार, दीपक कुमार, मो. मुस्ताक, मो. मुन्ना, खालिक वारसी, रजीउर्ररहमान, मो. जमशेद मौजूद रहे। गोरौल गांव में फायरिंग से...